जालंधर  Public Updates tv  Jalandhar by Election 2024: वेस्ट हलके में 10 जुलाई को उप चुनाव होने जा रहे है जिसके चलते मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी गुरप्रीत कौर भी काफी एक्टिव नजर आ रही है। बता दें की आज डॉ. गुरप्रीत ने घर में कैंप ऑफिस के जरिये जनता की समस्याओ को सुना और उनकी समस्याओं को हल करने के आदेश दिए। सीएम मान ने जनता की समस्याओं को सुनने के लिए सप्ताह में 2 दिन रखा है जहां वह जनता की परेशानियों को सुनते है और फिर उसका समाधान किया जाता हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक , ये पहली बार नहीं है की सीएम मान की पत्नी गुरप्रीत कौर ने उनके गैरमौजूदगी में काम संभाला हो । संगरूर में जब उप चुनाव चल रहा था तब भी पत्नी गुरप्रीत ने सीएम मान के गैरमौजूदगी में उनका पूरा साथ निभाई थी। आज भी उन्होंने ने जालंधर में सीएम आवास में जनता की परेशानियों को सुना और जल्द से फोल्ड उनको सॉल्व करतने के लिए कहा है। इस दौरान पूरे सीएम आवास में कड़ी सुरक्षा भी राखी गई थी।

बता दें की भगवंत मान ने उपचुनाव के चलते वेस्ट में किराये में एक मकान लिया था। जहां उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी के सार् गृह प्रवेश किया था। सीएम मान का यह घर 131 मरले में बना हुआ है जिसमे पिछले 1 महीने से पेंटिंग का काम चल रहा था। फिलहाल भगवंत मान उप चुनाव के लिए बहुत ज्यादा तैयारियां में लगे है और रोजान देखने को ये भी मिल रहा है की भाजपा से आप में नेताओ की अदला बदली लगी हुई हैं।

Share.
Exit mobile version