जालंधर Public Updates tv Breaking: जालंधर कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बड़ा कदम उठाते हुए 56 लइसेंस रद्द कर दिए है यह लइसेंस उन लोगों के है जिन्होंने अपराधों को अंजाम दिया हैं। कमिश्नरेट ने कहा की कनून से ऊपर कुछ नहीं हैं।

पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए कहा कि कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों पर नकेल कसी गई है। उन्होंने कहा कि अब तक 56 हथियारों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं। उन्होंने कहा कि रद्द किए गए अधिकतर लाइसेंस आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्तियों के हैं।

 जालंधर से बड़ी खबर, माँ ने PUBG गेम को खेलने से किया मना, तो बेटे ने की आत्महत्या

कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि इन 56 लाइसेंस धारियों में से 13 के खिलाफ असला अधिनियम के तहत, 13 के खिलाफ हत्या के प्रयास, 6 के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत, 6 के खिलाफ हत्या के लिए, 5 के खिलाफ चोरी और 13 के खिलाफ विभिन्न आईपीसी उल्लंघन के लिए एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस निर्णायक कार्रवाई का उद्देश्य चेतावनी देना है कि लाइसेंसी हथियारों के दुरुपयोग पर रोक लगाना और अपराध पर अंकुश लगाना है। उन्होंने ने कहा की कानून से ऊपर कुछ नहीं हैं।

Share.
Exit mobile version