Home Minister helicopter checking: इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आई है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर है। जहां हिंगोली हेलीकॉप्टर की जांच की गई है। अमित शाह का हेलीकॉप्टर जैसे ही हिंगोली में लैंड हुआ वैसे ही मौके पर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर और उनके बैग की चेकिंग की। ज्ञात हो कि इससे पूर्व शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस का भी हेलीकॉप्टर चेक किया गया था।

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बताया कि महाराष्ट्र के हिंगोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान उनका हेलिकॉप्टर चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा जांचा गया है । उन्होंने ट्वीट किया, आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जाँच की गई। भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है। एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए।

Share.
Exit mobile version