Public Updates ( काजल तिवारी ) -:   पंजाब में कड़ाके की ठंड के बीच शीत लहर भी लगातार जारी है। मौसम विभाग द्वारा राज्य के 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जबकि अन्य जिलों में येलो जारी किया गया है। साथ ही आने वाले 2 दिनों को लेकर घने कोहरे की भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं 9 जनवरी को बारिश के आसार जताए जा रहे है।

मौसम विभाग के अनुसार जिला संगरूर, पटियाला, लुधियाना, मोहाली, शहीद भगत सिंह नगर, रुपनगर, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, तरनतारन, कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। ऐसे में इन जिलों के लोगों को अधिक से अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

बता दें कि हाड़ कंपाने वाली ठंड के चलते आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो रहा है और दिनचर्या प्रभावित हो रही है। भारी ठंड के बीच दूर-दराज काम पर जाने वाले लोगों को सबसे अधिक मुश्किलें उठानी पड़ रही है। वहीं, सड़क किनारे जीवन यापन करने वालों पर ठंड विपरीत प्रभाव डाल रही है। शहर सहित हाइवे व बाहरी इलाकों में लोगों को आग का सहारा लेते हुए देखा जा रहा है।

Share.
Exit mobile version