Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  पंजाब में दिनों दिन ठंड घटने की जगह बढ़ती जा रही है और भीषण ठंड जानलेवा साबित होने लगी है। इसी के चलते 6 साल के बच्चे कुलदीप सिंह निवासी पक्खो कलां, बरनाला की ठंड लगने से मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने के आसार है।

धूप न निकलने के कारण पंजाब में सीवियर (घातक) कोल्ड डे के चलते शहीद भगत सिंह नगर में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं मोगा के बुध सिंह वाला में 2.5, रोपड़ 3.5, गुरदासपुर 3, बठिंडा 3.4, पटियाला 3.6, फरीदकोट 4, लुधियाना 4.1 डिग्री सैल्सियम तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केंद्र द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मोहाली में 5.1 डिग्री तापमान की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं पठानकोट में 4.6, रोपड़ में 4.5, बरनाला में 3 डिग्री क कमी दर्ज हुई। उधर, अमृतसर में न के बराबर समझी जाती 0.5 डिग्री, गुरदासपुर में 1.7 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है।

Share.
Exit mobile version