Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  आज की ताज़ा ख़बर सामने आ रही है की पंजाब के पिछले इतिहास की बात करे तो शिक्षा मंत्री बंद कमरों में ही मीटिंग करते थे लेकिंग पंजाब की AAP सरकार शिक्षा को लेकर बहुत सीरियस है आपको बता दे की शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस जहा अक्सर स्कूलो में जा दौरा करते थे बचो और टीचर्स के साथ बातचीत करते थे | पर आज यानि बुधवार को शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस स्कूलो में तैनात सिक्यूरटी गार्डस के साथ बातचीत करेंगे |

आपको बता दे की आए दिन सरकारी स्कूलों में चोरी के मामले आते रहे है जिसकी वजह से बैंस द्वारा यह ख़ास बातचीत लुधियाना के ही रोज गार्डेन के पास स्थित मैरिटोरियम स्कूल में आज यानि बुधवार को 12 बजे मीटिंग ली जाएगी | आपको बता दे की इस मीटिंग में लुधियाना के साथ साथ निकटवर्ती जिलों के 100 सिक्योरिटी गार्ड भाग लेंगे | बताया जा रहा है की इस मीटिंग में बैंस द्वारा सुरक्षा गार्डो को उनकी ड्यूटी के साथ साथ अन्य जानकारी भी दी जाएगी |

इसके साथ ही आपको बता दे की अन्य स्कूलों के सिक्योरिटी गार्ड ऑनलाइन वी.सी के माधयम से जिला शिक्षा अधिकारी ऐलीमैंटरी /सेकेंडरी शिक्षा के वी.सी रूम में मीटिंग अटैंड करेंगे | इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक पत्र जारी करते हुए कहा गया है की वी सी के माधयम से बाकी स्कूलो में तैनात गार्ड्स इस मीटिंग को 11 बजे अटैंड करे | इसके साथ ही बैंस द्वारा 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे पंजाब सर्कार द्वारा स्कूलो में तैनात किये कैंपस मैनेजर्स के साथ ऑडिटोरियम म्युनिसिपल भवन सेक्टर -45 में मीटिंग करेंगे |

Share.
Exit mobile version