Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर सामने आर ही है इस वक्त की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और CM भगवंत मान कल लुधियाना में करेंगे रैली | आप आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने तैयारियां भी पूरी कल ली है और पुलिस द्वारा जनता का रुट भी कल का डायवर्ट कर दिया गया है |

आपको बता दे की कल लुधियाना की 4 सड़क प्रभावित होंगी जिनमे समराला चौक से कोहाड़ा/धनासू रोड और दक्षिणी बाईपास रोड |

CM केजरीवाल एवं CM भगवंत मान कल लुधियाना में करेंगे रैली

1) नीलो नहर पुल- चंडीगढ़ साइड से लुधियाना शहर की तरफ आने वाला ट्रैफिक नीलों नहर से दोराहा बाइपास होते हुए लुधियाना शहर की तरफ आएगा।

2) साहनेवाल चौक साहनेवाल चौक से कोहाड़ा साइड जाने वाला ट्रैफिक नीलों से होते हुए कटानी कलां के रास्ते भैणी साहिब से होते हुए कोहाडा-माछीवाड रोड की तरफ जाएगा।

3) समराला चौक समराला चौक से चंडीगढ़ साइड जाने वाला ट्रैफिक वाया शेरपुर चौक से दोराहा फिर नीलो साइड से चंडीगढ़ की तरफ जाएगा।

4) कोहाड़ा चौक- माळीवाडा साइड से लुधियाना शहर की तरफ आने वाला ट्रैफिक नीलों के जरिए दोराहा होते हुए साहनेवाल पुल के जरिए लुधियाना शहर में आएगा।

5) टिब्बा नहर पुल- टिब्बा नहर पुल से डेहलों साइड से आने वाला ट्रैफिक दोराहा बाइपास से होते हुए दिल्ली हाईवे के जरिए या दोराहा रोड के जरिए आएगा।

6) वेरका कट- बेरका कट से टिब्बा नहर पुल साइड जाने वाला आम ट्रैफिक भारत नगर चौक से जगराओं पुल के जरिए आएगा।

7) रामगढ़ चौक- समराला चौक साइड से आने वाला ट्रैफिक लुधियाना एयरपोर्ट रोड से होते हुए दिल्ली हाईवे के जरिए जाएगा।

Share.
Exit mobile version