Public Updates ( काजल तिवारी ) -:   पकिस्तान अपनी नादानियों से बाज नहीं आ रहा है | पाकिस्तान ड्रोन ने फिर बॉर्डर में दस्तक दी और ड्रग के खेप फेक के वापिस पकिस्तान चला गया |

जैसे ही BSF के जवान को ड्रोन की आवाज रात को सुनी और वो ड्रोन इतनी जल्दी वापिस भी चला गया तो तुरंत ही BSF ने पूरा एरिया सील कर दिया और पुलिस कर्मियों संग एरिया की छानबीन शुरू कर दी |

बताया जा रहा है की BSF को इस सर्च ऑपरेशन में अमृतसर के तारी के पास बॉर्डर गांव रांणिया के पास 3 करोड की हेरोइन बरामद हुई | यह हेरोइन को पीले रंग की टेप के साथ अच्छे से पैक किया गया था और लाल कलर की लाइट लगाई थी |

BSF ने बॉर्डर से बरामद की करोडो की हेरोइन

ताकि भारत के तस्करो को इसको ढूढ़ने में ज्यादा समय न लगे और आराम से उनको मिल जाए | लेकिन पुलिस ने तस्करो के पहुंचने से पहले ही हेरोइन को जब्त कर लिया है और यह हेरोइन 3 करोड की बताई जा रही है इसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेज दिया गया है |

Share.
Exit mobile version