Public Updates ( काजल तिवारी ) -: jalandhar:  यहाँ एक साले ने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा के घर में दाखिल होकर उस पर हमला कर दिया | इस मामले में गाँधी कैम्प का रहने वाला जिम्मी गंभीर घायल हो गया | परिवार वाले उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए |

जिम्मी ने बताया कि उसका पति से तलाख का केस चल रहा है, जिस कारण कोर्ट जाने के समय उसकी पत्नी के भाई ने उस पर कई बार हमला किया था, जिस सम्बन्ध उसने पहले ही पुलिस में शिकायत दी थी | उसने बताया कि उसकी बहन की बेटी के विवाह की तैयारियां चल रही थी और रविवार दोपहर घर में वह सो रहा था |

इस दौरान उसकी पत्नी का भाई अपने साथियो के साथ आया और उसकी पिटाई करके उसे घर से घसीट कर बाहर ले गया और फिर गली में उसने साथियो केर साथ मिलकर उसकी पिटाई की और फरार हो गया | पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि उन्हें इस घटना बारे तुरंत पुलिस को सूचना किया था पर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची |

Share.
Exit mobile version