Public Updates ( काजल तिवारी )-:  SHO की पत्नी का बड़ा बयान शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता जालंधर के ढिल्लों ब्रदर्स सुसाइड मामले में SHO नवदीप सिंह के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए हैं। अब मजीठिया के खिलाफ SHO नवदीप की पत्नी सुखविंदर कौर ने भी मोर्चा खोल दिया है। सुखविंदर कौर ने बिक्रम मजीठिया द्वारा एक कॉन्फ्रेंस के दौरान लगाए गए आरोपों के जवाब दिए हैं।

सुखविंदर कौर ने कहा कि बिक्रम मजीठिया जो कि हाल ही में नशा तस्करी के मामले में जेल से छूटे हैं वह ढिल्लों ब्रदर्स की मौत पर राजनीतिक करके सिम्पथी हासिल नहीं कर पाएंगे और न ही सब जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं उसे ही साकार कर पाएंगे। उन्होंने मजीठिया पर आरोप लगाया कि उनकी कोठी पर सवाल खड़े करने वाले पहले अपने 9 रत्नों के बारे में बताएं जो लमरेटा स्कूटर पर घूमते थे, आज करोड़पति हैं। सुखविंदर कौर ने कहा कि सूर्या ऐनक्लेव में जहां पर उनका घर है उसके आसपास कई इंस्पेक्टरों, ,सब-इंस्पेक्टरों के घर हैं। मजीठिया की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों के भी घर हैं जिन्होंने 10-12 साल की सर्विस में ही उनकी कोठी से भी बड़ी कोठियां यहां पर बना रखी हैं। आरोप लगाया कि मजीठिया की सुरक्षा में तैनात सिपाही भी ट्रकों के मालिक हैं।

उन्होंने मजीठिया से पूछा के उनके आगे-पीछे विचरने वालों के पास इतना पैसा कहां से आया। क्या पुलिस विभाग में 21-22 साल नौकरी करने वाला इंस्पेक्टर नवदीप एक घर भी नहीं बना सकता। उन्होंने कहा कि मजीठिया ने उनके घर की लोकेशन, फोटो, पता सब सार्वजनिक किया है। घर में बुजुर्ग बच्चे सब रहते हैं यदि उन्हें कुछ हुआ तो इसके लिए वह जिम्मेदार होंगे।

SHO नवदीप की पत्नी सुखविंदर कौर ने बिक्रम मजीठिया से कहा कि उन्हें शायद भूल गया होगा कि उनके एक खासमखास ने अमृतसर में थानेदार को सीधे गोली मार दी थी। लेकिन उस मामले को दबाने के लिए थानेदार की लड़की के पांव पकड़े और उसे सरकारी नौकरी दिला कर अपना पीछा छुड़ाया था। उन्होंने कहा कि बरगाड़ी गोलीकांड भी शायद मजीठिया को भूल गया है जिसमें निर्दोषों के खून से उनके हाथ सने हैं।

सखविंदर कौर ने अकाली नेता बिक्रम मजीठिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पंजाब में नशा बेच बेच कर कई घर बर्बाद किए हैं। उन्होंने कहा कि आज प्लस-टू के बाद मां-बाप को चिंता होती है कि उसे विदेश भेज दें। ताकि वह मजीठिया के फैलाए जहर से बच जाए। उन्होंने कहा कि मजीठिया साहब आप उन माताओं से जाकर पूछो जिनके बच्चों की लाशें पेटियों में बंद होकर आती हैं।

सुखविंदर कौर ने आरोप लगाया कि जिन मानवजीत और जश्नबीर को बहुत अच्छे बच्चों की तरह से प्रेजेंट किया जा रहा है वह उन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था और दोनों भाई जेल से समझौते के बाद छूटे थे। सुखविंदर कौर ने कहा कि हिमालय मोटर्स की कॉलोनी में दोनों भाई लड़कियों को परेशान करते थे। इसी दौरान उनका हिमालय मोटर्स के मालिक से झगड़ा हुआ था। दोनों भाइयों और उनके दादा ने तेजधार हथियारों के साथ हिमालय मोटर्स के मालिक पर तेजधार हथियारों से हमला किया था। दोनों भाइयों और उनके दादा पर हत्या के प्रयास के जुर्म में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत केस दर्ज हुआ था। तीनों जेल में बंद रहे थे। तीनों पीड़ित पार्टी से समझौते के बाद जेल से छूटे थे। मानवजीत ने थाने में महिला मुलाजिम जगजीत कौर के साथ भी बदतमीजी की थी।

Share.
Exit mobile version