Public Updates ( काजल तिवारी ) -:   बड़ी खबर सरकार ने राज्य में अनधिकृत रूप से यात्रियों को उनके गंतव्य ले जा रही विभिन्न ट्रेवल्स कपनियों की अनधिकृत टैक्सियों के चलाने करने और इन कंपनियों को पंजाब के रजिस्टर्ड करने के लिए शीघ्र ही नीति लागू करने का निर्णय किया है | इनमे विशेष रूप से बला बला का नाम सबसे ऊपर है |

राज्य के राजस्व को चूना लगा रही इन टैक्सियों को अब लइसेंस जारी करने की तैयारी हो गई है | ऐसी वर्ष 26 मई को पब्लिक UPDATES ने इस सम्बन्धी समाचार प्रकाशित किया था |

जिसमे बताया गया था कि कार पूलिंग एप बला बला ज़ूम इत्यादि से प्रतिदिन पंजाब सरकार के राज्यस्व क लाखो का चूना लग रहा है | इस समाचार का संज्ञान लेते हुए सरकार अब इन पर शिकंजा कसने जा रहे है |

Share.
Exit mobile version