Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर जालंधर के पठाकोट से सामने आरही दरअसल बाईपास के नजदीक एक मशहूर अस्पताल में भारी हंगामा देखने को मिला है | मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए है की जो इंजेक्शन बाहर से 230 में आता है वो अस्पताल के अंदर 2300 का मिल रहा है | जिसके बाद घायल युवक व परिजनो द्वारा हंगामा किया जा रहा है |
जतिन नामक युवक ने बताया कि उसके रिश्तेदारों में आते युवक का अस्पताल के बाहर एक्सीडेंट हुआ था जो गंभीर रूप से घायल हो गए था | और उसे तुरंत अस्पताल में दाखिल करवाया गया था | आरोप है की अस्पताल का इलाज़ इतना महंगा था कि रैफर करने पर भी अस्पताल वालो ने कई जबाव नहीं दिया और जो इंजेक्शन उन्हे 2300 रुपए का दिया गया उसकी मार्किट वैल्यू मात्र 230 रुपए थी |
इन्होने कहा कि जब उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर से बात की तो उन्होंने काफी गुस्से में बात की | हंगामा कर रहे लोगो ने आरोप लगाए कि अस्पताल के प्रबंधक इलाज के नाम पर लोगो से ठगी मार रहे है |