Public Updates ( काजल तिवारी )-:  बड़ी ख़बर पंजाब सर्कार द्वारा शिक्षा का स्त्तर सुधारने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है | इसी के साथ पंजाब सर्कार अपना वादा पूरा करते हुए आज प्रिंसिपलों का एक और बैच को सिंगापुर को रवाना कर दिया है | जानकारी के अनुसार आपको बता दे की 72 शिक्षक को शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने हरी झंडी दिखा शिक्षकों को सिंगापुर रवाना किया है | यह प्रिंसिपल सिंगापुर के नेशनल इन्टीट्यट ऑफ एजुकेशन में लीडरशिप , ग्लोबल एजुकेशन और कोआर्डिनेशन की ट्रेनिंग लेंगे |

इस दौरान बैंस ने जाने वालो शिक्षको से बाचीत की और उनको मिले | उन्होने बताया की शिक्षा विभाग की फीडलैंड सर्कार से बात चल रही है एम.ओ। यू सिग्न होने के बाद टीचर्स फीडलैंड जा कर भी ट्रेनिंग लेंगे| उन्होने कहा की पंजाब के लोगो का विश्वास सरकारी स्कूलो पर जागना शुरू हो गया और दाखिले भी बढ़ रहे है | उन्होने कहा की प्री- प्राइमरी कक्षा में 17 प्रतिशत दाखिला बढ़ा है उन्होने कहा की शिक्षा के स्तर में सुधर हो रहा है

बैंस बोले की बहुत जल्द जनता अपने बचो को सरकारी स्कूलो में पढ़ाये गई और और ज्यादा दाखिला में बढ़ोतरी होगी |

Share.
Exit mobile version