Public Updates ( काजल तिवारी )-:  पासपोर्ट बनवाने वालो के लिए एक बड़ी खुशखबरी है | विदेश जाने के लिए सबसे अहम् डॉक्यूमेंट पासपोर्ट की हर किसी को आवश्यकता पड़ती है ऐसे में अब लोगो को परेशां परेशां होने की जरूरत नहीं है क्योंकि क्योंकि चंडीगढ़ में पासपोर्ट बनवाने के लिए अब आपको पासपोर्ट कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा |

आपको बता दे की भारत सर्कार के विदेश मंत्रालय की ओर से चंडीगढ़ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ला चयन करते हुए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शहर में पासपोर्ट एक्सीलेंस वैन की शुरुआत की है विदेश मंत्रालय ने फिलहाल 4 पासपोर्ट सेवा सर्विस एक्सीलेंस वैन के साथ की गई है गुरुवार से शुरू हुई सेवा का लाभ उठाते हुए 80 लोगो ने पहले दिन आवेदन किया | यह वैन चलता फिरता पासपोर्ट कार्यालय है |

इस सेवा से एक और लाभ जनता को यह मिलेगा की फिंगर प्रिंट और फोटो खिचवाने के लिए महीनों इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा रेजिस्ट्रेशन के मात्र 7 दिन के अंदर आवेदक की सभी औपचारिक पूरी हो जाएगी |

पासपोर्ट सेवा सर्विस एक्सीलेंस वैन के जरिये पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको passportindia.gov.in website पर लॉगिन करना होगा | इसके बाद आपको वेबसाइट जो जो options आएंगे उसको भरना होगा सारी जानकारी भरने के बाद फोटो और फिंगर प्रिंट डेट निर्धारित हो जाएगी |

इस योजना के तहत एक वैन में रोजाना 80 रजिस्ट्रेशन होंगे | पासपोर्ट अधिकारी के मुताबि एक माह में करीब 9000 लोग वैन से पासपोर्ट बनाने की सुविधा का लाभ ले सकेगी | फिलहाल अभी कुछ दिन वैन सेक्टर -34 पासपोर्ट कार्यालय के बाहर ही रहेंगे |आप आसानी से पासपोर्ट के लिए अप्लाई क्र सकते है |

Share.
Exit mobile version