Punjab By-election Result Update: विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल के उपचुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और पहला रुझान भी सामने आ गया है। 12वें रुझान में चब्बेवाल सीट पर आप उम्मीदवार इशांक कुमार चब्बेवाल 43620 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत कुमार 19658 वोटों से और बीजेपी उम्मीदवार सोहन सिंह ठंडल 6122 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

स्थानीय रयात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में एक मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है। डिप्टी कमिशअनर-कम-जिला निर्वाचन पदाधिकारी कोमल मित्तल ने यहां विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। वोटों की गिनती सी.सी.टी.वी. कैमरों की निगरानी से की जा रही है।
Advertisement
Advertisement