Sukhbir Badal resigned : पंजाब में इस समय राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अकाली दल के उप पूर्व सीएम सुखबीर बादल ने इस्तीफा दे दिया है। पंजाब की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल (Sukhbir Singh Badal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि सुखबीर बादल ने अपनी मुक्ति वर्कशॉप कमेटी बनाई है

 

बता दें कि श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा तनखैया घोषित सुखबीर सिंह बादल ने पिछले दिनों जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से लिखित में फैसला लेने की अपील की थी। सुखबीर बादल खुद अखलाक तख्त साहिब सचिवालय में उपस्थित हुए और लिखित आवेदन दिया सुखबीर ने कहा कि अकाली दल के लिए श्री अकाल तख्त साहिब दुनिया के हर सिख के लिए सर्वोच्च है। हर सिख को श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश का पालन भी करना चाहिए, यही कारण है कि आज देश मजबूत है। सुखबीर ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब ने मुझे तनखैया घोषित कर दिया था, मैं अगले ही दिन यहां पहुंच गया।

मैंने कहा कि एक सिख होने के नाते श्री अखलाक तख्त साहिब से जो भी आदेश आएगा, मैं उसे स्वीकार करूंगा।’ सुखबीर बादल ने कहा कि वह यहां अपील करने आए हैं कि एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका है और तनखैया के आदेश पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. मैं सिंह साहब के मंच से प्रार्थना करता हूं कि जो भी आदेश दिया जाए, उसे शीघ्र पारित किया जाए। उन्होंने कहा कि कुछ जिम्मेदारियां व्यक्तिगत भी होती हैं, जिसके लिए वह अपील करते हैं कि इस मामले में संप्रदाय की रीति-नीति के अनुसार जल्द से जल्द आदेश दिए जाएं. मेरे मामले पर जल्द से जल्द फैसला लिया जाए।

Share.
Exit mobile version