Public Updates ( काजल तिवारी ) -:   बड़ी खबर मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आ रही है जहा पर शरीरिक सम्बन्ध बनाने से इंकार करने पर युवती को कैची गले में खुवा कर उसकी हत्या कर दी | आपको बता दे की दोनों इंस्टाग्राम में मिले थे और फिर लीव – इन रिलेशनशिप में रहने लगे | युवती सिर्फ 20 वर्षीय की है |

शारीरिक संबंध ना बनाने पर युवती कि की हत्या

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की पुलिस को 9 दिसंबर को युवती का शव मिला था | पुलिस का कहना है की यह हत्या आरोपी प्रवीण सिंह धाकड़ (24) द्वारा किया गया है आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है |

पुलिस द्वारा बताया जा रहा है की आरोपी ने 7 दिसंबर को सुबह युवती को शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए कहा परन्तु युवती ने मना कर दिया फिर आरोपी ने जबरजस्ती करने की कोशिश की युवती ने धक्का मार दिया |

जिसके बाद आरोपी ने युवती की हत्या कर दी | जिसके बाद रह रहे किराए के कमरे को ताला मार के युवती का मोबाइल संग ले कर आरोपी फरार हो गया |

Share.
Exit mobile version