Public Updates ( काजल तिवारी ) -:   बड़ी खबर लुधियान से सामने आ रही है की एक व्यक्ति जिसने खुद को टाटा कम्पनी का बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर बता कर 20 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में थाना फोकल पॉइंट की पुलिस ने मामला दर्ज किया है |

टाटा कम्पनी का बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर बता कर की लाखो की ठगी

पुलिस ने नाहर इंडस्ट्री के कमलजीत भाटिया के बयां पर दिल्ली के रहने वाले विश्वजीत व बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर गौरव शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है | पुलिस को दिए बयान में कमलजीत भाटिया ने बताया कि गौरव शर्मा ने खुद को टाटा स्टील कंपनी का बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर बता कर उनके साथ स्टील सप्लाई करने का सौदा किया और इस संबंध कुटेशन देकर उनसे 20 लाख 98 हज़ार 681 रुपए ले लिया |

बाद में जांच करने पर पता चला कि जो खाता आरोपी ने उन्हे दिया था वह कम्पनी क्वे नाम होकर निजी विश्वजीत के नाम पर है | आरोपी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है | पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है |

Share.
Exit mobile version