Public Updates ( काजल तिवारी ) -:   Zomato ने अपने प्लेटफार्म फीस को 3 से बढ़ा कर 4 रुपए कर दिया है, ये बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू की गई है | कंपनी ने अगस्त में ही फीस 2 से 3 कर दी थी | Zomato ने इस बहोत्तरी के पीछे मार्जिन बढ़ाने का कारण बताया है |

कम्पनी का कहना है की बढ़ती लागत और प्रतिस्पर्धा के बीच उसे अपने मार्जिन को बनाए रखने के लिए ये कदम उठाना पड़ा है | इस बढ़ोतरी से Zomato के ग्राहकों पर बोझ बढ़ेगा | हालाँकि कम्पनी के ये भी कहना है की इससे ग्राहकों को सेवा प्रदान करने में मदद करेगी | आपको बता दे की यह बढ़ोतरी 33 प्रतिशत शहरो में की गई है |

Zomato की इस बढ़ोतरी को देख के SWIGGY ने भी 2 से 3 की बढ़ोतरी कर दी है | 2 से 3 रुपए कर दिए है |

इसके साथ ही आपको बता दे की Zomato गोल्ड सब्स्क्रिशन हो या ना हो Zomato ये रूल सब पर लागू किया गया है | इसके साथ ही आपको बता दे की नए साल पर Zomato से ज्यादा BLINKIT ने ऑडर डिलिवर्स किये है | BLINKIT 2015 से लेकर 2020 तक के आकड़ो को 2024 में तोड़ दिया है |

Share.
Exit mobile version