Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  बल्टन पार्क में लगने वाले अस्थाई पटाखों का मसला हल हो गया है | इसके लिए 20 के करीब दूकान पर पटाखे बिक सकेंगे | मार्किट की इजाजत सम्बन्धी फायर वर्कर एसोसिएशन द्वारा नगर निगम कमिश्नर से मुलाखात की गई, जिस पर निगम कमिश्नर डॉ. ऋषि पाल सिंह द्वारा असिस्टेंट कमिश्नर को इस सम्बन्धी हिदायते देते हुए दुकानों का निर्माण करवाने को कहा गया |

जालंधर फायर एसो. के विकास भंडारी, राकेश गुप्ता , मनू भंडारी, पुनीता नारंग, महाबीर बजरंबीर फायर वर्कर एसो के रवि महाजन, अमित भाटिया सहित अन्य निगम कमिश्नर को कहा कि 24 अक्टूबर को दशहरा आने वाला है व दीपावली को 25 दिन से कम समय शेष बचा है लेकिन मार्किट की इजाजत ना मिलने के कारन उनका व्यापार चौपट होने की अगर पर है |

इसके चलते निगम कमिश्नर द्वारा असिस्टेंट राजेश खोखकर की देखरेख में मार्किट का कार्य करने सम्बन्धी बताया गया है | अधिकारियो ने कहा कि अस्थाई तौर पर बनने वाली मार्किट को नियमो के मुताबिक बनाना यकीनी बताया जाए | इसमें किसी प्रकार का उलघन नहीं बर्दाश किया जाएगा पटाखा अमरकेट के लिए GST निम्बर अनिवार्य है | जिसके पास यह नंबर नहीं है | वह आवेदन नहीं कर पाएगा यहाँ उल्लेखनीय है की पटाखा व्यापारी कई दिनों से निगम कार्यालय के चक्कर लगा रहे है | जिसके चलते पुलिस विभाग को इस सम्बन्धी लिखित में जवाब भेजा गया है |

Share.
Exit mobile version