Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  बड़ी खबर सरकारी स्कूल में एडंमिशन को लेकर सामने आई है की शहर के 114 सरकारी स्कूल में एंट्री लेवल क्लास में दाखिले के लिए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने कॉमन एडंमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है जिला शिक्षा अधिकारी ने सरकारी और एडिड स्कूलों को शेड्यूल भेज दिया है |

इसके साथ ही आपको बता डी की स्कूल वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर सीटों की डिटेल, उम्र, फीस, स्ट्रक्चर एडमीशन क्राइटेरिया, जरुरी डॉक्युमेंटस, डॉ की डेट आदि 6 दिसंबर से पहले अपलोड हो जाएगी | 7 से 20 दिसंबर के बीच फॉर्म लेकर जमा कराना होगा |

फॉर्म को स्कूल के वेबसाइट पर डाउनलोड किया जा सकता है | अभिभावकों का फॉर्म उस स्कूल में जमा करना होगा, जहा दाखला लेना है | 16 जनवरी को स्कूल एलिजिबल कैंडिडेट्स की लिस्ट वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर डिस्प्ले करेंगे | 2 फरवरी को चयनित कैंडिडेट्स और वेटिंग लिस्ट डिस्प्ले की जाएगी |

Share.
Exit mobile version