Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  बड़ी खबर सामने आ रहे है की ट्रैन में गश्त कर रही पुलिस पार्टी ने चेकिंग के दौरान एक युवक से 9 किलो चांदी बरामद की है | मामले को लेकर सी आई ए 1 रेलवे के इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह की टीम जांच में जुटी है |

जानकारी के अनुसार युवक स्वराज एक्सप्रेस में सफर कर था | इसी बीच शक होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उससे 9 किलो चांदी बरामद हुई पूछताछ में पता चला की मथुरा का रहे वाला युवक अमृतसर व लुधियाना में चंडी आभुषण सप्लाई करने जा रहा था | फिलहाल पुलिस का कहना है की उक्त युवक से और भी खुलासे होने की उम्मीद है |

बड़ी खबर सामने आ रहे है की ट्रैन में गश्त कर रही पुलिस पार्टी ने चेकिंग के दौरान एक युवक से 9 किलो चांदी बरामद की है | मामले को लेकर सी आई ए 1 रेलवे के इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह की टीम जांच में जुटी है |

जानकारी के अनुसार युवक स्वराज एक्सप्रेस में सफर कर था | इसी बीच शक होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उससे 9 किलो चांदी बरामद हुई पूछताछ में पता चला की मथुरा का रहे वाला युवक अमृतसर व लुधियाना में चंडी आभुषण सप्लाई करने जा रहा था | फिलहाल पुलिस का कहना है की उक्त युवक से और भी खुलासे होने की उम्मीद है |

Share.
Exit mobile version