Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  बड़ी खबर सामने आ रहे है की पटियाला जिले में पराली जलाने में मामले में बड़ी कार्यवाही सामने आई है | जानकारी के अनुसार एक किसान एक किसान को नियमो की उलघंना करने के आरोप में उसका असला लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है | जिलाधिकारी अनुप्रीता जोहल ने असलहा लाइसेंस निलबिंत करने का आदेश जारी करते हुए कहा कि उनके धयान में आया है कि उक्त असला लाइसेंस धारक किसान ने फसल के अवशेषों में आग लगाई है |

जबकि इस सम्बन्ध में बाकायदा आदेश जारी किए गए है कि यदि कोई नियमो का उल्घंना करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी | इसके तहत उक्त असला लाइसेंस धारक हरविंदर सिंह पुत्र महल सिंह तलवंडी मालिक तहसील समाना जिला पटियाला लाइसेंस निलबित किया जाता है |

बड़ी खबर सामने आ रहे है की पटियाला जिले में पराली जलाने में मामले में बड़ी कार्यवाही सामने आई है | जानकारी के अनुसार एक किसान एक किसान को नियमो की उलघंना करने के आरोप में उसका असला लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है | जिलाधिकारी अनुप्रीता जोहल ने असलहा लाइसेंस निलबिंत करने का आदेश जारी करते हुए कहा कि उनके धयान में आया है कि उक्त असला लाइसेंस धारक किसान ने फसल के अवशेषों में आग लगाई है |

जबकि इस सम्बन्ध में बाकायदा आदेश जारी किए गए है कि यदि कोई नियमो का उल्घंना करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी | इसके तहत उक्त असला लाइसेंस धारक हरविंदर सिंह पुत्र महल सिंह तलवंडी मालिक तहसील समाना जिला पटियाला लाइसेंस निलबित किया जाता है |

Share.
Exit mobile version