Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी सामने आ रही की एस. ए .एस नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए खतरनाक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है | इसके साथ पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 4 आतंकियों को भी गिरफ्तार किया है |
https://x.com/DGPPunjabPolice/status/1718127702526550100?s=20
बब्बर खालसा के आतंकियों को पंजाब में टारगेट किलिंग का जिम्मा सौपा गया है | इसकी जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी है | इस आतंकी मॉड्यूल को टारगेट किलिंग के लिए ड्रोन के जरिये हथियारों के सप्लाई दी गई थी |
इस मॉड्यूल को पाकिस्तान आधारित आतंकी हरविंदर रिंदा का समर्थन हासिल था जो ISI की मदद से इन्हे हथियार और अन्य मदद मुहैया करवाता था | पकडे गए आतंकीयो से 6 पिस्तौल और 275 जिंदा कारतूस बरामद हुए |