Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  बड़ी खबर पंजाब के स्कूलो को लेकर दरसल समूह स्कूल को 20 जनवरी यानि कल तक स्कूलो की ग्रेडिंग का डाटा भरने सम्बंधित आदेश जारी कर दिए है | जारी हुए पत्र के अनुसार 20 जनवरी 2024 दिन शनिवार शाम 5 बजे तक समूह स्कूल ग्रेडिंग का काम अपने स्तर पर मुक्कमल कर इसे ई- पंजाब स्कूल पोर्टल पर अपलोड करे |

आपको बता दे की स्कूलो में ग्रेडिंग का डाटा भरने के लिए पहले ही पत्र जारी किया गया था जिस अनुसार पत्र जारी होने के 7 दिनों के अंदर अंदर स्कूलो की ग्रेडिंग का डाटा पोर्टल पर अपलोड करना था |

लेकिन अधिकतर स्कूलो द्वारा ग्रेडिंग के डाटे का काम पूरा नहीं किया | उसको हलके में लेते हुए छोड़ दिया | जिसकी वजह से फिर दे आदेश जारी करना पड़ा |

Share.
Exit mobile version