पब्लिक अपडेट ( काजल तिवारी )-: पंजाब से पंचायत भंग फैसले को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है
पंजाब से बड़ी ख़बर यह है कि जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने पंचायत भंग करने का फैसला वापिस ले लिया है। इसे लेकर जल्द ही सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। खबर सामने आई है कि पंजाब सरकार ने पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट में इसे लेकर जानकारी दी है।
गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने 10 अगस्त 2023 को सभी पंचायतें भंग करने संबंधी नोटिफिकेशन जारी किया। इस फैसले के खिलाफ पटियाला सहित अन्य जिला ग्राम पंचायतों द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी और इसे अनुचित बताया गया था।