Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा DIET में डेपुटेशन पर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की मांग की गई है। इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र में कहा गया है कि शिक्षा विभाग पंजाब के कार्यालयों/संस्थानों/स्कूलों में कार्यरत शिक्षण/गैर-शिक्षण कर्मचारियों में से स्थायी पद द्वारा अलग कैडर के माध्यम से DIETs और SCERT में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को तैनात करना चाहता है। यह चयन पूरी योग्यता के आधार पर किया जाएगा।

इसके साथ ही इन पदों की संख्या बढ़ या घट सकती है। इसके लिए सब्जेक्ट वाइज रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और चयन मानदंड विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं। वहीं इच्छुक कर्मचारी epunjabschool.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version