Public Updates ( काजल तिवारी ) -:   पुलिस ने बाड़ी कार्यवाई करते हुए ट्रक से 80 किलो भुक्की बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है | जानकारी के अनुसार CIA गुरमेल सिंह अपने साथी कर्मचारी के साथ चेकिंग के लिए शहर से गांव बालद खुर्द की और जा रहे थे तभी पुलिस को ट्रक आता हुआ दिखाई दिया तो शक के आधार पर ट्रक को रउआ के जांच की तो उसमे से 80 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ |

पुलिस के जानकारी के मुताबिक जब आरोपी से पूछताछ की तो बताया की वो राम नगर सीबिया निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है |

पुलिस ने ट्रक सहित बरामद भुक्की चूरा पोस्त को कब्जे में लेते हुए आरोपी के खिलाफ थाना भावनीगढ़ में NDPS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कार्यवाई की जा रहे है ताकि इसमें जुड़े और व्यक्ति का पता लगाया जा सके |

Share.
Exit mobile version