Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  थाना कोटली खबर सामने आई है, सूरत मल्ली पुलिस द्वारा बाथरूम में नशे के इंजेक्शन लगाते हुए एक युवक को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है | इस सबंध में ASI गुरमुख सिंह ने बताया कि गुप्तचर ने गोपनीय तरीके से पुलिस को सूचित किया |

आपको बता दे की आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ़ जौपटी पुत्र निशान सिंह निवासी गांव चैनेवाल, जो नशा करने का भी आदि है और तस्करी भी करता है जिसके बाद पुलिस द्वारा उसके घर में छापेमारी की गई |

छापेमारी करने पर पुलिस ने युवा को बाथरूम से गिरफ्तार किया और उसके बाद पुलिस को बाथरूम से इंजेक्शन मिला ,हेरोइन ,लिफाफा जैसे नशा के पदार्थ मिले है | जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और ASI ने बताया की युवक के खिलाफ एन.डी.पी तहत मामला दर्ज कर लिया गया है |

Share.
Exit mobile version