Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  बड़ी खबर सामने आ रही है थाना मकसूदा के अधीन आते गांव कानपूर की नवी आबादी में सुबह 3 बच्चियों के शव एक लोहे के trunk में से मिले थे | लड़किया कल सुबह से मिस थी और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था |

थाना मकसूदा की पुलिस कल से बच्चियों को ढूढ़ने में लग गई | सुबह होते ही लड़कियों के पिता सुशील मंडल तथा माता मंजू देवी ने पुलिस को सूचित किया उन्हे बच्चियों की लाशे ट्रंक में मिली है |

सूचना मिलने के बाद पुलिस के हाथ पाव फूल गए तथा मौके पर एस एस पी मुखविंदर सिंह भुल्लर, एस पी ढिल्लों डी एस पी बलबीर मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू की |

एस एस पी भुल्लर ने बताया की प्रथम जांच में पता चला की अमृता , साक्षी कंचन को उसी के माँ बाप ने ही कत्तल किया है | उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है |

Share.
Exit mobile version