Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  Punjab: बड़ी खबर आप भी सुन रह जाएंगे हैरान 2 दोस्तों की चंद घंटो में किस्मत चमक गई | जानकारी के अनुसार पंजाब स्टेट द्वारा शुरू की गई मासिक डियर लॉटरी का पहला इनाम अबोहर के 2 जिगरी दोस्तों का निकला है |

वह दोनों पिछले 14 वर्सा से एक साथ मिलकर लॉटरी खरीदते थे | उन दोनों ने मिलकर घंटाघर के बहार लॉटरी विक्रेता से रविवार को टिकट खरीदा और रविवार रात को ही उनकी लॉटरी निकल गई |

इस बारे में जानकारी देते हुए जोगिन्दर और रमेश ने बताया की वह दोनों 14 साल से लॉटरी टिकट खरीदते थे | इससे पहले उनके छोटे छोटे कई बार इनाम नकली थे इस बार उन्होंने 200 रुपए की लॉटरी के 2 टिकट खरीदे थे | उनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा जब उनको पता लगा की उनका डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम निकला है | उनका कहना है की यह पैसा वह अपने बच्चो को आगे बढ़ने में लगाएंगे

Share.
Exit mobile version