Public Updates ( काजल तिवारी )-: आज की ताज़ा खबर बाबा सोढल मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालु को कोई परेशानी नाह हो , इसके लिए नगर निगम ने सोढल मंदिर के ठीक सामने कंट्रोल रूम स्थापित करने का फैसला लिया है | इस कंट्रोल रूम में बैठने के लिए अधिकारियो और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है | जो की मेले में एक दिन पहले यानि की 27 सितम्बर से मेले के एक दिन बाद यानि 29 सितम्बर तक ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे | स्टाफ के पास मसीनरी में स्थापित रहेगी ताकि श्रद्धालु को कोई परेशानी नाह आए | पूरी चैकिंग भी होगी ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नाह करना पड़े |

यहाँ यह भी बता दे की कल स्थानीय मंत्री बालकर सिंह ने 28 सितम्बर को आयोजित होने वाले श्री सिद्ध बाबा सोढल जी की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियो को मेले से सम्बंधित सभी अवश्य प्रबंध समय पर सुनिचित करने के आदेश दिए | कैबिनेट मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियो को बोले की आने वाले श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी नाह हो और आराम से श्रद्धालु नतमस्तक हो सके | पूरी तरह चौकन्या के आदेश मिले है |

आपको बता दे की 28 को सोढल मेला शुरू होने वाला है जहाँ दूर दूर से लोग नतमस्तक होने के लिए पहुंचते है और यहाँ की मान्यता है की इस दिन श्री सोढल बाबा जी को दूध का प्रासाद चढ़ाया जाता है | हजारों और लाखो की तदारों में लोग यहाँ नतमस्तक होने के लिए आते है |

Share.
Exit mobile version