Public Updates ( काजल तिवारी )-:  अमृतसर-    कनाडा – भारत के बीच पैदा हुए तनाव पर एस जी पी सी प्रधान हरजिंदर धामी का बयान सामने आया है | एस जी पी सी प्रधान धामी ने अपने बयान में कहा है की इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए | धामी ने कहा की भारत को अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देना चाहिए | धामी ये भी बोले कि कनाडा पीएम ने भारत के ऊपर इतना बड़ा इलज़ाम लगाया है तो कुछ तो सबूत होगा बाकि इस मामले की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए |

इसके साथ ही धामी बोले की चाहे भाईचारे के लोग कनाडा की सिटिज़न लेकर वहाँ बस गए है लेकिन रूह उनकी पंजाब में बस्ती है | उनकी रिश्तेदारी यहाँ है उनका जन्म यहां हुआ है| अपनी मात्र भूमि कोई नहीं भूल सकता है | और बोले की इस पूरे मामले में बड़ा नुकसान पंजाबी भाईचारे का है | धामी बोले जल्द ही मामले को सुलझाया जाना चाहिए ताकि यह मामला और नाह उलझ जाए | धामी बोले की कनाडा पीएम ने राजनीति फायदे के लिए खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत की एजेंसीयो पर गंभीर आरोप लगाए है | जिसके बाद भारत और कनाडा के बीच इतना बड़ा तनाव पैदा हो गया है |

इस तनाव से अमेरिका को भी डर लगने लगा है और सरे देश यही चाहते है की इस मामले क जल्द से जल्द सुलझा दिया जाए नाह की और उलझाया जाए क्योंकि इसकी वजह से कनाडा में रह रहे लोगो को भी डर लग रहा है और पंजाबी लोग बहुत डरे हुए है | आने वाले टाइम में उनको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है |

Share.
Exit mobile version