Public Updates ( काजल तिवारी ) -:   बड़ी खबर पंजाब के फरीदकोट से आ रही है जहा पर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के लिए आत्महत्या कर लिया है | आत्महत्या शादी के इंकार करने से की है | मृतक की माँ ने पुलिस को केस दर्ज करवा दिया है |

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है | मृतक का नाम बलजिंदर सिंह जिसकी माँ कुलदीप कौर द्वारा पुलिस को बताया गया की प्रेमिका का नाम राजपाल कौर है उसकी पहली शादी के बाद डाइवोर्स हो गया था जिसके बाद राजपाल कौर बलजिंदर सिंह के साथ विवाह करवाना चाहती थी |

परन्तु अचानक उसने विवाह करने से मना कर दिया जिसके बाद बेटा बलजिंदर बहुत परेशान रहता था और वह खाना पीना भी छोड़ दिया और एक दिन उसने फंदा लगा के आत्महत्या कर ली | मृतक की माँ का कहना है की इस हत्या के लिए राजपाल का पूरा कसूर है उसने ही मेरे बेटे को उकसाया है |

जिसके बाद ASI ग़ुरबक्श सिंह ने आईपीसी धारा के तहत राजपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है | और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उसके बाद शव को परिजनों को सौप दिया जाएगा | फिलहाल पुलिस ने राजपाल को गिरफ्तार नहीं किया है |

Share.
Exit mobile version