Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  बड़ी ख़बर जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने आज कड़ी कार्यवाही करते हुए midwest immigration समेत 4 ट्रेवल एजेंट के लाइसेंस ससपेंड कर दिया है | यह कार्यवाही उनके खिलाफ FIR और शिकायते दर्ज होने के बाद की गई है |

जानकारी के मुताबिक डीसी ने लाजपत नगर में मैसर्स मिडवेस्ट इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स, छोटी बारादरी-II में मैसर्स आईक्यू एजुकेशन एंड इमिग्रेशन सर्विसेज, अर्बन एस्टेट फेज- I में मैसर्स आरडीएसआई इंस्टीट्यूट एलएलपी और मोहल्ला काजियां, फिल्लौर में मैसर्स हाई स्पिरिट्स के लाइसेंस को सस्पैंड कर दिया है।

जालंधर में जिमखाना क्लब के ठीक सामने स्थित Midwest Immigration के संचालक पर पुलिस में एफआईआर दर्ज है। बावजूद इसके उसे लाइसेंस हासिल कर लिया है। इसकी शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने डीसी से की थी। पब्लिक UPDATES ने इसे लेकर प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की थी।

डीसी सारंगल ने बताया कि इमीग्रेशन सलाहकारों/फर्मों द्वारा किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से सख्ती से निपटा जाएगा और जिला प्रशासन द्वारा तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इमीग्रेशन फर्मों की गतिविधियों पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी को भी लोगों को धोखा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने सभी लाइसेंस प्राप्त फर्मों से अपील की कि वे अपना व्यवसाय कानून के अनुसार करें और ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल न हों, जिससे दूसरों को नुकसान हो। डी.सी. ने जिले में इमीग्रेशन फर्मों की जांच करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एसडीएम की अध्यक्षता वाली विशेष टीमें लगातार इमीग्रेशन सलाहकारों की गतिविधियों की लगातार जांच करेंगी।

Share.
Exit mobile version