Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब के संगरूर व मानसा में किसान नेताओं व युवाओं को शनिवार सुबह हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। जिसके बाद किसान संगठन भड़क गए हैं और 12 बजे अमृतसर, फिरोजपुर, बठिंडा व अन्य जिलों में टोल प्लाजा बंद करने की तैयारी में हैं। दरअसल, किसान संगठन आज यू-ट्यूब ब्लॉगर भाना सिद्धू के हक में मुख्यमंत्री निवास घेरने जा रहे हैं।

वहीं, पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है। सड़कों पर बैरिकेड्स लगाकर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। किसानों की तरह ही 1 फरवरी को संगरूर के सांसद सिमरजीत सिंह मान को हाउस अरेस्ट किया गया था, जिसका विपक्षीय दलों ने भी खुलकर विरोध किया।

सांसद सिमरजीत सिंह मान ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भी पत्र लिख 1 फरवरी को उनके साथ हुई घटना की शिकायत की है। सांसद का कहना है कि 1 फरवरी को शांतिमय ढंग से फतेहगढ़ साहिब में भाना सिद्ध के हक में प्रदर्शन किया जाना था। लेकिन, उससे पहले ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया। जो संविधान के आर्टिकल 14, 19 और 21 का उल्लंघन है, जो उन्हें कानून के सामने एक सामान रखने, बोलने की आजादी और पर्सनल लिबर्टी का हक देता है। इस हाउस अरेस्ट के कारण वह 1 फरवरी को संसद में बजट सेशन पर भी नहीं पहुंच पाए। उन्होंने इस कार्रवाई के खिलाफ एक्शन लेने की मांग रखी है।

किसान नेताओं ने भाना सिद्धू के हक में उतरने का ऐलान किया था। आज 15 के करीब किसान संगठन संगरूर में सीएम हाउस पहुंचने वाले हैं। जिनमें संगरूर व मानसा में युवा किसान भी भारी गिनती में हैं। लेकिन, पुलिस ने सुबह संगरूर के किसानों व युवाओं को घर में ही रोक लिया है। भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) के नेता सुरजीत सिंह फूल ने वीडियो जारी कर युवाओं को टुकड़ों में सीएम निवास के बाहर पहुंचने की अपील की है। सुरजीत फूल का कहना है कि सुबह से ही पुलिस किसान नेताओं को ढूंढ रही है और उन्हें नजरबंद किया जा रहा है। जबकि, सीएम खुद कहते हैं कि सचिवालय या चंडीगढ़ में प्रदर्शन से पहले उनके घर के बाहर आ जाओ।

Share.
Exit mobile version