Public Updates ( काजल तिवारी ) -: देश में दिनों दिन मामले बढ़ने से एक बार फिर टेंशन में दिख रहे डॉ, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार 5 जनवरी 2024 सुबह 8 बजे जारी बुलेटिन के मुताबिक, देश में 24 घंटे में कोरोना के 761 मरीज मिले है और 12 लोगो की कोरोना से मौत हो गई है |
और बात करे वही कोरोना मामले 4334 इतने मामले सामने आ गए है | बता दे की केरल से सबसे ज्यादा 5 लोगो की मौत हुई है और कर्नाटक में 4 संक्रमितों ने दम तोडा है |
वही महाराष्ट्र में 2 और UP में 1 की कोरोना से मौत हुई है | इस बीच बता दे की सब से ज्यादा खतरनाक स्थिति कर्नाटक की है जहा 298 केस मिले है वही 4 की मौत हो गई है |