Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  आज की यह खबर सुन आपका भी दिल सींच उठेगा |काला कोट डाले चेकिंग स्टाफ बिना टिकट यात्रियों को सिर्फ जुर्माना ही नहीं बल्कि समाज की भलाई का भी कार्य करता है| ऐसा एक मामला सामने आया है अमृतसर से जहा श्री हुजूर जाने वाली संचखण्ड एक्सप्रेस में TTE चेकिंग कर रहा था तो उन्हें एक लड़का बैठा मिला जिसकी उम्र कुछ ज्यादा नहीं थी और यह बच्चा TTE को देख डर गया TTE को शक हुआ और TTE बच्चे के पास गया और टिकट मांगी तो बच्चे ने कहा मेरे पास टिक्की नहीं है |

बच्चे से पूछा गया कौन हो कहा से आए हो और अकेले ट्रेन में क्या कर रहे हो तो बचे ने बताया की माता पिता की डाट की वजह से वह घर से भाग आया और रेलवे स्टेशन आ ट्रेन में बैठ गया| बच्चा प्लेटफार्म 12 से सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन (संख्या 12716) में चढ़ गया | यह सुन TTE नरिंदर कुमार ने चाइल्ड हेल्प लाइन के साथ- साथ जालंधर सुरक्षा बल को सूचित किया और बच्चे के माता पिता का नंबर ले सूचित किया और बच्चे का घर पूछा सारी डिटेल सुरक्षा बल को दी |

जालंधर में जैसे ट्रेन रुकी रक्षा बल को बच्चे को सौप दिया गया और उनके माँ बाप को आ कर ले जाने को कहा | TTE नरिंदर कुमार की इस कार्य को लेकर पुरे स्टेशन में चर्चा हो रही है | यहाँ तक रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शुभम ने नरिंदर कुमार को सम्मनित करने की घोषणा कर दी है |

Share.
Exit mobile version