Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  पंजाब से हैरान करने वाला मामला सामने आया है | भाई बहन की शादी करवाई जा रही है | और यह शादी उनके खुद के घर वाले करवा रहे है धार्मिक स्थल पर जा कर | इस बात का खुलासा एक ग्रंथि द्वारा किया गया है |

ये जरूर पढ़े:https://publicupdates.in/crime/brother-in-law-did-this-incident-with-sister-in-law/

आइये आपको बताते है शादी करवाई क्यों जा रही है |

पंजाब में भाई बहन की ये शादिया विदेश जाने की चाहत में की करवाई जा रही है | यह मामला बठिंडा जिले से सामने आया है जहा के हंस नगर में स्थित एक गुरुद्वारा साहिब का ग्रंथि पैसे के लालच में 100 से ज्यादा फर्जी आनद कर्ज करवा चुका है | इसमें अधिकतर नावलिंग रिश्ते में भाई बहन लगते थे |

इसका खुलासा तब हुआ जब राजस्थान का एक परिवार कारज के लिए बठिंडा में इस गृरद्वारे को ढूढ़ते हुए यहाँ पंहुचा | तब पता चला की कुछ दिन पहले ग्रंथि ने एक लड़के की शादी उसकी मौसी की बेटी से ही करवा दी थी | पुलिस और परिवार जब गुरुद्वारा पहुंचे और पूछताछ करने लगे तो शिरोमणि पंथक अकाली बुड्ढा दल 96 करोड़ी के पास पहुंचे तो वह हक्का वक्का रह गए | अपने स्तर पर जांच की टी ग्रंथि फरार हो गया |

ये वीडियो जरूर देखे: https://fb.watch/nvGZEQdhcU/

बताया गया की यह ग्रंथि आनद कारज अपने गुरूद्वारे में करवाता था और सर्टिफिकेट फर्जी बना के देता था किसी और गुरूद्वारे का लेटर पेड यूज़ करता था फिलहाल ग्रंथि के खिलाफ बठिंडा के SSP ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस ग्रंथि को ढूढ़ने में लगी हुई है जल्द ही ग्रंथि को दबोचा जायेगा |

Share.
Exit mobile version