Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  बड़ी खबर ड्रग्स मामले में बर्खास्त AIG राजजीत सिंह हुंदल को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत | सुप्रीम कोर्ट ने AIG हुंदल की अग्रिम दर्खास्त मंजूर कर ली है | वही सुप्रीम कोर्ट ने राजजीत को आदेश जारी किया है कि वह रोज अधिकारियो का सहयोग करेंगे | और उनके आगे पेश रहेंगे |

बता दे की अगस्त महीने में राजजीत ने अपनी याचिका दायर की थी जिसे ख़ारिज कर दी गई थी | इसके बाद AIG राजजीत सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था | इस उक्त मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सर्कार को भी नोटिस जारी कर दिया था |

आपो बता दे की राजजीत हुंदल फरार चल रहा है | जिसके चलते हुंदल को भगौड़ा घोसित किया गया है | और उसके खिलाफ लुक ऑफ सर्कुलर जय किया है गौरतलब है की पूर्व DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के नेतृत्व में AIT द्वारा 2018 को अदालत में सौपी गई रिपोर्ट में राजजीत का जिक्र सामने आया था |

Share.
Exit mobile version