Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब में पेट्रोल – डीजल को लेकर दिर संकट गहरा सकता है | मिली खबर के अनुसार ट्रक यूनियन की पंजाब सरकार के साथ मीटिंग बेनतीजा रही | गौरतलब है की ट्रक यूनियन की कैबिनेट सब कमेटी के साथ मीटिंग हुई जिसमे कोई बात बानी नहीं |

इस दौरान ट्रक यूनियन ने सघर्ष तेज करने की चेतावनी भी दी है | यूनियन ने ये भी कहा कि ऐसा ही रहा तो तीनो तेल के डिपो से सप्लाई बंद कर दी जाएगी | बठिंडा में फिर से तेल ट्रैंकर ड्राइवरों की हड़ताल रहेगी |

यूनियन ने कहा कि बठिंडा से तेल डिपुओ से तेल की सप्लाई नहीं होगी। इसी के साथ पंजाब में धरने लगातार जारी रहेंगे। यूनियन ने कहा कि मीटिंग में ड्राइवर व ऑपरेटर हुल्लड़बाजी नहीं करेगा। लेकिन बठिंडा में कल उनके कुछ ऑपरेटर धरने पर बैठे थे जिन पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले तो यूनियन मीटिंग में जाने से मना कर दिया लेकिन उन्हें धक्के से पुलिस गाड़ी में बिठा कर मीटिंग में लेकर गए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए काले कानून को लेकर पंजाब सरकार क्या कर रही है। इस पर पंजाब सरकार ने कहा कि 31 तारीख को केंद्र सरकार के साथ मीटिंग है। यूनियन ने कहा कोई भी ड्राइवर जानबूझ कर दुर्घटना नहीं करता है। उन्होंने कहा कि इस काले कानून को बंद करवा कर ही रहेंगे।

Share.
Exit mobile version