Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर फिरोजपुर से आ रही है जहा पर टीचरों की कार ट्रक से जा टकराई जिससे ये बड़ा हादसा हो गया | बताया जा रहा है की किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ |
आपको बता दे की यह हादसा कोहरे के चलते हुआ है क्योंकि कोहरे की वजह से कुछ भी दिख नहीं रहा था जिसके चलते ये बड़ा हादसा हो गया | टीचर्स की कार जा के ट्रक से टकरा गई और ये हादसा हो गया कार में टीचर्स स्कूल जा रहे थे कार में 3 लोग थे 1 सर 2 मैडम तीनो को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया |
जानकारी के अनुसार आपको बता दे की एक महिला टीचर गर्भवती भी है | फिलहाल ये तो नहीं पता चला की महिला का बच्चा सुरक्षित है या नहीं फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच के छानबीन कर रही है |