Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  पंजाब में आए दिन एजेंटो द्वारा ठगी के मामले सामने आ रहे है | एजेंट के द्वारा हर दिन किसी न किसी को अमेरिका कनाडा भेजने का सपना दिखा के फिर ठगी की जारी है | ऐसा ही एक मामला जीकर पुर से सामने आया है जहा पर UK जाने का सपना दिखा नकली स्पोंसरशिप पत्र भेजने के नाम पर करोडो से अधिक की ठगी की गई है |

बता दे की UK का नकली वीजा लगा स्पोंसरशिप पत्र भेजने के नाम पर 1. 87 लाख रुपए की ठगी का अंजाम दिया है |

विदेश जाने का सपना दिखा एजेंट ने ठगे करोडो रुपए

शिकायतकर्ता ने बताया कि मानव चौक पर लियोम इंटरनेशनल और जीकरपुर में उसका मेन ऑफिस है | जानकारी के अनुसार अम्बाला सिटी कार्यालय में उनसे मिलने 3 लोग आए। उनमें से एक व्यक्ति ने अपने आपको मिकेल कंपनी का मालिक, टी राजा बर्मिघम निवासी और लखविंदर उर्फ लक्की बताया।

उन्होंने बताया कि वह स्पॉन्सरशिप वीजा लगवाते हैं और वह होम केयर सेंटर में नौकरी लगवाने का काम करते हैं। फिलहाल अंबाला सिटी निवासी मोहित वालिया की ओर से एस.पी. को शिकायत दर्ज करवाई है। पर अब पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Share.
Exit mobile version