Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर सामने आ रही है की पिछले दिनों एनफोर्समेंट डायरेक्टर ED की तरफ से गिरफ्तार किये गए आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा जेल में पैर फिसलने से नीचे गिर गए जिसके बाद उन्हे पटियाला राजेंदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा उनका इलाज़ चल रहा है |

आज उन्हे मोहाली की विशेष अदालत में पेश करना था | अब उन्हे मेडिकल कंडीशन के कारण पेश ना होने का ED ने विरोध जताया है | अदालत की तरफ से बोला गया है की मेडिकल सुप्रिडेंट की निगरानी में बनाएगा कल जिला अदालत में मेडिकल बोर्ड की तरफ से 10 : 30 बजे तक अपनी रिपोर्ट पेश करनी है अगर वह फिट पाए जाते है तो 2 :00 बजे तक उन्हे अदालत में पेश किया जाएगा |

ऐसे पहले भी जब ED ने विधायक को गिरफ्तार किया था पूछताछ के लिए तो उनकी धड़कन तेज हो गई थी | जिसके बाद उन्हे पीजीआई में भर्ती करवाया गया था जिसके बाद उन्हे 36 घंटे बाद छुट्टी मिली थी |

इसके साथ ही आपको बता दे विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को 40 करोड़ के पुराने लेनदेन केस से जुडी हुए मामले में ED ने पिछले साल भी घर और ऑफिस में छानबीन की थी | हालाँकि तब विधायक की गिरफ्तारी नहीं की गई थी | पर इस साल ED ने विधायक को उनके घर से गिरफ्तार किया था |

Share.
Exit mobile version