जालंधर ( एडमिन ) जालंधर वार्ड नंबर 57 के उम्मीदवार कविता सेठ के हक में और उनका साथ देने के लिए कैबिनेट मंत्री मोहिंद्र भगत के बेटे आप नेता अतुल भगत ने MS फार्म के पास किया Door To Door प्रचार | और वार्ड वासिओ को कविता सेठ को वोट डालने की अपील की और इस दौरान लोगों में भी काफी उत्साह दिखा उन्होंने भी भरोसा दिलाया कि हम अपना वोट कविता सेठ को ही देंगे क्योंकि इन्होंने हमारे इलाके में बहुत समय से सेवा के कार्य किया हैं और हमें भी उम्मीद है कि ऐसे ही यह सेवा के कार्य करते रहेंगे आपको बता दे की कविता सेठ एक बेदाग छवि की उम्मीदवार है जिनकी जीत दिखती हुई नजर आ रही है |

Share.
Exit mobile version