दिल्ली Public Updates tv Fraud on dating app: डेटिंग एप का इस्तेमाल फ्रेंड्स बनाने के लिए किया जाता है या फिर लाइफ पार्टनर को ढूढ़ने के लिए लेकिन क्या आपको बता है की यह एप में अब धोखाधड़ी भी होने लग गई हैं। इस एप का सबसे ज्यादा फ़ायदा ठगों को हो रहा हैं। एक ऐसा ही सक्रिय गैंग दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा है। दिल्ली पुलिस ने 25 साल की अफसान प्रवीन को गिरफ्तार किया है, जो रेस्तरां के मालिक के साथ मिलकर ‘पुरुष दोस्तों’ को ठगने का काम करती थी। लड़की और रेस्तरां के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस के मुताबिक लड़कियों द्वारा कई गैंग चलाए जा रहे है जहां लड़को से मीठी मीठी बाते करती है और फिर पैसे मिलने के बाद ब्लॉक कर देती हैं । वह डेटिंग ऐप से पुरुषों के साथ फ्रेंडशिप कर कुछ चुनिंदा रेस्तरां और कैफे में पुरुषों को बुलाती थी। खाना खाकर चली जाती थी, जिसके बाद हजारों रुपये का बिल लड़के को चुकाना पड़ता था। अगर लड़का बिल भरने में आनाकानी करता, तो उसे CCTV और पुलिस की धमकी दी जाती थी। ऐसे में लड़को का न चाहते हुए भी बिला चुकाना पड़ता था।
बड़ी ख़बर, जालंधर में 56 लोगों के हथियारों के लाइसेंस रद्द, जानें क्या है कारण
लड़के और लड़किया दोंनो ही इस एप पर ठगी मार रहे है। लड़की को जब पैसे मिल जाते है तो वो लड़के का न मैसेज सीन करती है और ना ही बात करती है। एक के साथ ठगी के बाद दूसरे लड़के को झांसे में लेती है और फिर उसके बाद ठगी मार के कुछ दिनों के लिए एप ही बंद कर देती है। वैसे तो ये एप रिश्ते बनाने के लिए है पर इसका पूरा फ़ायदा ठगी उठा रहे हैं। इसीलिए सावधान हो जाइए और किसी को भी जल्दी पैसे न भेजें।