Public Updates ( काजल तिवारी ) -:   केंद्र सरकार मार्च 2025 से देशभर में चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति की योजना पर विचार कर रही है | पिछले दशक में दो प्रमुख योजनाओ के माध्यम से सभी घरो को बिजली आपूर्ति से जोड़ने के बाद केंद्र सरकार अब 2024-25 के अंत तक निबार्ध बिजली देने की योजना बनाई जा रही है तकि लोगो को बिजली की परेशानी ना हो सके |

सरकारी सूत्रों से खबर मिली है की अगर सरकार सता में आती है तो यह पहल निरंतर सुधारो की योजना का हिस्सा होगी | बिजली मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियो ने कहा की सार्वभौमिक कनेक्टिविटी हासिल करने के बाद अगला कदम चौबीसो घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है |

फिलहाल राज्यसभा में दी गई जानकारी के अनुसार, शहरो में औसत बजली आपूर्ति प्रतिदिन 23.5 घण्टे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन 20.5 घंटे है | 2023-24 की गर्मियों में बिजली की रिकॉर्ड मांग 240 गीगावाट पहुंच गई थी | बिजली मंत्रालय को उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष में मांग 250 गीगावॉट तक पहुंच जाएगी |

Share.
Exit mobile version