Public Updates ( काजल तिवारी ) -: अलोक जैन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, शुभ दीपावली…अरविंद केजरीवाल जी…हम वार्ड सफदरजंग एन्क्लेव में सिर्फ सफाई का इंतजार कर रहे हैं |
पार्कों के सौंदर्यीकरण की तो बात ही दूर है। कृपया अपने नागरिकों को बुनियादी स्वच्छता और रहने योग्य स्थितियाँ प्रदान करने के लिए अपने कार्यालय की ताकत का उपयोग करें। यह उस पार्क का एक उदाहरण है जहां मैं रहता हूं और पिछले 8 वर्षों से ऐसा ही है। हम आपको सीएम बनाकर खुश हैं लेकिन बदले में कुछ बुनियादी सुविधाएं मांगते हैं।
https://x.com/WeekendInvestng/status/1712083093358788854?s=20
दिल्ली में रहने वाले अलोक जैन ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा आम आदमी पार्टी को आड़े हाथो लिया है | उन्होंने ट्ववीट करते हुए कहा की, शुभ दीपावली अरविंद केजरीवाल जी हम वार्ड सफरजंग में सिर्फ सफाई का इंतज़ार कर रहे है, पार्को के सौन्दर्यकरण की तो बात ही डोर है |
कृपया अपने नागरिको को बुनियादी स्वच्छता और रहने योग्य इस जगह को बनाने के लिए कार्यकालय की ताकत का उपयोग करे | इसके साथ ही उन्हने बोलै की हम आपको मुख्यमंत्री बना कर खुश है परन्तु इस पार्क की सफाई तो जरुरी है 8 साल से गंदा ही देखने को मिल रहा है |