
दिल्ली Public Updates tv Vegetables Price Hike: दिल्ली एनसीआर में सब्जियों के दाम में हुई बढ़ोतरी हुई है । बता दें की अब रिटेल मार्किट में टमाटर 100 रुपए किलो और आलू 40 प्याज 50 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं और शहरो की बात करे तो 130 रुपये तक सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है।
आसमान छूने लगे आलू, प्याज, टमाटर के दाम, जनता परेशान, जानें Rate

सब्जियों की महंगाई की वजह से ऑनलाइन वैजिटेरियन थाली के रेट में भी बढ़ोतरी कर दी गई हैं। एनसीआर में मदर डेरी में भी टमाटर का रेट 75 रुपये किलो है। जिसके चलते आम आदमी का किचन का बजट बिगड़ चूकाचुका है। लोग हरी सब्जियों से अब मुँह फेर रहे है क्योंकि इतनी महंगी सब्जी एक आम आदमी के लिए खरीदना आसान नहीं है।

सब्जियों की महंगाई का कारण गर्मी है जिसके चलते सब्जिया गर्मी से सुलझ गई थी। बात करे सब्जियों के दाम की वार्षिक आधार पर दाम की तो टमाटर 30% आलू 59% प्याज 46% बढे हैं।