Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  बड़ी खबर सामने आ रही है टिब्बा की ग्रेवाल कॉलोनी में बुधवार देर रात तेजधार हथियारों से लैंस को दर्जन युवको ने के घर पर हमला कर दिया |

आरोपियों ने घर में पत्थर बरसाए और इलाके में खड़ी कार और दो पहिया वाहनों की तोड़फोड़ भी की | पुलिस से पहले हमलवार मौके से फरार हो गए |


There was an uproar over a video

बलबीर सिंह ने बताया कि उसके किराएदार के लड़के ने सोशल मीडिया पर कोई वीडियो अपलोड की थी, जिस कारण इलाके के कुछ इलाके में उसका विवाद हो गया ता | और लोग इतने ज्यादा उस वीडियो के लेकर घुसे में गए बलवीर के घर हमला कर दिया |

जिसके बाद मौके पर पुलिस को सूचित किया गया | जिसके बाद आरोपी वहा से फरार हो गए | जिसके बाद मौके पर पहुंची हुई पुलिस ने चैबीन की और आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है |

Share.
Exit mobile version